मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय परिषद की ओर से 29 अक्टूबर से चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त जागरूकता सप्ताह का रविवार को समापन हो गया।
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय परिषद की ओर से 29 अक्टूबर से चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त जागरूकता सप्ताह का रविवार को समापन हो गया। संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में आयोजित समापन समारोह में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव व निवारण विषय पर विचार गोष्ठी हुई। मौके पर मिथिला विवि के कुलपति प्रो. एसके ¨सह, नगर विधायक संजय सरावगी, हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत करते हुए रोहित कुमार ¨सह ने कहा कि यह अभियान यहां थमने वाला नहीं है। हम सभी लगातार प्लास्टिक मुक्ति के लिए और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाते रहेंगे। विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जितनी पतली प्लास्टिक होगी वह उतना ज्यादा नुकसानदायक होगा। क्योंकि वह हमारे खाद्य पदार्थ में घुलते हैं, जरूरी है ऐसे तत्वों को दूर रखना। सरकार इस ओर कदम बढ़ा रही है। विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि प्लास्टिक हमारे प्रयोग से जितनी जल्द दूर होगा, हम उतने ही स्वस्थ होंगे। इंसान के साथ-साथ अन्य जीवों पर भी इसका अधिक दुष्प्रभाव हो रहा है। कार्यक्रम में पाठशाला के जितेश भगत, संजय झा, आनंद सहाय आदि ने अपने विचार रखे।