Friday, June 2, 2023
Home अपराध प्रेम प्रसंग की पंचायत के कारण गई कंपाउंडर की जान

प्रेम प्रसंग की पंचायत के कारण गई कंपाउंडर की जान



-निस्ता के नासिरगंज में गोली मारकर कंपाउंडर की हत्या मामले में दर्ज हुई एफआईआर

-प्रेम प्रसंग की पंचायत के कारण गई कंपाउंडर की जान

-अज्ञात समेत एक को किया गया नामजद,

(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)

– सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा कमतौल पथ पर 27 अक्तूबर की देर शाम निस्ता नासिर गंज में होमियोपैथी क्लिनिक पर कम्पाउंडर 35 वर्षीय रेयाज को गोली लगने के कारण हुई मौत से परिजन सदमे मे है । पोस्टमार्टम के बाद रविवार की अहले सुबह जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा घर मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी सीमा खातून अपने पति की मृत्यु की खबर सुनने के बाद बार-बार मूर्छित हो रही है उसकी देखभाल के लिए डॉक्टर को लगाया गया है।मृतक की पुत्री मेहविश नाज( 8) , रेविस नाज (6) व अलसा खातून( 3) को कुछ समझ नही आ रहा था वो एकटुक अपने पिता के शव को निहार रही थी।उनको विश्वास नही हो रहा है के उसके पिता अब इस दुनिया में नही रहे । बच्चों की मासूमियत देखकर बरबस ही वहां पर मौजूद लोगों की आंखों में अश्रु की धारा निकल रही थी । बताया गया  है कि मृतक अपने बहनोई जकीरूल्ला रहमानी  के साथ लगभग 3 वर्ष से कंपाउंडर का काम कर रहे थे । उसके पिता इनामूल हक की आठ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है । वही एक भाई असरार अहमद है जो नेपाल के काठमांडू में एंब्रोडरी (जरदोजी)  का कार्य करते थे । लेकिन किसी कारण वश दो साल से घर पर ही है। मृतक की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व यूपी में हुई थी । इस घटना के बाद जैसे ही उनके रिश्तेदारों एवं आसपास के इलाकों में खबर फैली लोग भाग कर वहां उसके घर पहुंचे। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। साथ ही ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है ।स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक युवक नेक दिल इनसान था कभी किसी के साथ अभद्र व्यवहार नही करता था । बीडीओ आभा कुमारी ने मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना से बीस हजार रुपये का चेक एवं मुखिया महेश महतो ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया परिवार के सदस्य को दिया है। इधर मृतक के बहनोई के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में कांड संख्या 210/18 दर्ज किया गया है।आवेदन में लिखित कहा गया है कि दस माह पूर्व उसी गांव के मो साबिर के पुत्र अब्दुल कादिर एंव एक लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने पंचायत बुलवाई।जिसमें पंचों ने प्रेमी पर एक लाख का जुर्माना कर दिया ।इसी बीच पांच माह पूर्व उस लड़की की शादी गांव के ही मो शोएब के पुत्र मो दानिश से हो गई ।शादी के कुछ ही दिनों के बाद लड़की अपने पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गई।लड़की के पिता ने फिर से पंचायत बुलवाई।जिसमें लड़की ने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही।जिसके बाद उसके पति ने तलाक दे दिया।आवेदक ने कहा है कि गांव के ही एक पंच द्वारा पंचायत की अध्यक्षता की गई थी।उनके द्वारा ही लड़की के प्रेमी पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया था।इस फैसले का जकीरुल्लाह ने विरोध किया जो उनको नागवार गुजरा।आवेदक ने दावा किया है कि उसी बात की रंजिश को लेकर उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति को भेजकर मेरी हत्या करवानी चाही,लेकिन संयोग से बदमाश ने जिकरुल्लाह की जगह उनके साले रेयाज को गोली मार दी।थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है ।पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि जांच में तकनीकी सेल की मदद भी ली जा रही है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments