प्रियेश सिंह द्वारा लिखा गया युवा पर आधारित किताब युवा परिवेश का सभी कविता काफी आकर्षित करता है जो युवा को जोश और जूनून पैदा करने के साथ कुछ नया करने का सलाह देता है ।
युवा के जीवन में घटित परिस्थितियों को कविता के माध्यम से वर्णन किया गया है जो पाठको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है ।
इससे पहले उनके द्वारा लिखा गया कविता और कहानी न्यूज़ पेपर , मैग्जीन में भी प्रकाशित हो चुके है ये उनके द्वारा लिखा गया पहली किताब है। इस किताब को लिखने का उनका मुख्य उद्देश् हिंदी भाषा का विकाश और युवा जागरूकता है।