बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. प्रियंका ने रविवार को अपने मंगेतर निक जोनास का जन्मदिन धूमधाम से हजारों लोगों के बीच सेलिब्रेट किया, इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 16 सितंबर को निक जोनास अपने जन्मदिन के दिन कॉन्सर्ट कर रहे थे. शो खत्म होने से ठीक पहले स्टेडियम में निक के लिए केक लाया गया. प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके करीबी मौके पर मौजूद थे. जैसे ही निक ने प्रियंका को देखा वह उनकी तरह मुड़े और एक्ट्रेस का किस और हग के साथ वेलकम किया. ऐसा होने के बाद प्रियंका अपनी हंसी नहीं रोक पाई. वैसे यह पहला मौका है, जब प्रियंका और निक ने ऐसे पब्लिकली किस किया हो.
इन दिनों प्रियंका और निक को अक्सर साथ देखा गया है. कॉन्सर्ट के अलावा प्रियंका उनके साथ हाल ही में एक टॉक शो में भी पहुंची थीं. यहां निक इंटरव्यू में प्रियंका के साथ अपनी एंगेजमेंट सेरेमनी पर बात कर रहे थे, जबकि प्रियंका मस्ती भरे अंदाज में बैक स्टेज पर दिखी थीं.
इस शो के दौरान निक ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा को उनके साथ सेलेब्रिटी निकनेम ‘प्रिक (Prick)’ पसंद है. ‘द टुनाइट शो’ के होस्ट फैलन ने जब उनसे पूछा कि क्या उनका कोई सेलिब्रिटी निकनेम भी है तो निक ने कहा कि प्रियंका को प्रिक पसंद है, इस पर होस्ट जिमी फैलन ने जोड़े से इस निकनेम के उपयोग से बचने की सलाह दी. निक पहली बार प्रियंका के साथ अपने संबंधों को लेकर इतने मुखर दिखे.