बेनीपुर के हाबीभौआर गांव में प्रशिक्षु अधिकारियों ने गुरुवार को मध्य विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होनेवाले छात-छात्राओं को पु
बेनीपुर के हाबीभौआर गांव में प्रशिक्षु अधिकारियों ने गुरुवार को मध्य विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होनेवाले छात-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस ऋषि राज व आकांक्षा वर्मा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को सही दिशा देने में माता पिता एवं शिक्षकों को अहम भुमिका निभानी पडती हैं। मरके पर बीडीओ उतम प्रसाद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे। इसके बाद प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ने नरही ओला जाकर मनरेगा योजना के तहत हुए विकासात्मक कार्यों को देखा।