प्रशांत किशोर का पीएम मोदी के संबोधन पर रिएक्शन, कहा पूरी दुनिया मूर्ख है या हम सबसे ज्यादा होशियार?
एक समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीएम की कुर्सी तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कोरोनावायरस की इस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के दौरान कही huicbato से जुड़े मुद्दे पर ट्वीट किया है.
उनका कहना है कि कोवीद 19 जैसे महामारी हमारे लिए फायदा में कैसे बदल सकती है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “पूरी दुनिया मूर्ख है या हम बाकियों से ज्यादा होशियार है कि मां लें कि कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी, जो दुनिया भर में लोगो की ज़िन्दगी, अर्थव्यवस्था और सामग्री की प्रगति के लिए एक बड़े खतरे के रूप में सामने आए है, हमारे लिए फायदे में बदल सकती है और भारत को दुनिया के शीर्ष पर पहुंच सकती है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने काल मंगलवार को अपने संबोधन में कहा था कि हम पिछली शताब्दी से ही सुनते आ रहे है कि 21 वीं सदी भारत की है. हमें कोरोना से पहले की दुनिया को, वैश्विक व्यवस्थाओं को विस्तार से देखने समझने का मौका मिला है. इस कोरोनावायरस के संकट के बाद भी दुनिया में को निरन्तर बदलाव हो रहे है हम उस पर नजर बनाए हुए है. अगर हम दोनों कालखंडों को भारत की नजरिए से देखे तो लगता है कि 21वीं सदी भारत की होनी चाहिए, है सिर्फ हमारा सपना नहीं होना चाहिए, बल्कि हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए.
लेकिन इसके लिए क्या मार्ग होना चाहिए? पूरे विश्व की आज की तस्वीर हमे बताती है कि इसका एक ही रास्ता है वो है आत्मनिर्भर भारत.
पीएम मोदी आगे कहते है कि हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े है. इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर अाई है, और एक संदेश भी लेकर अाई है साथ ही साथ ये एक अवसर भी लाई है.