बिहार राज्य सरकार के एडीजी अमित कुमार चर्चा का विषय बने हुए है. बिहार पुलिस के एडीजी अमित कुमार ने बिहार राज्य के सभी जिलों के पुलिस कप्तान को खत लिखा है, जिसमे अमित कुमार ने ये आशंका जताई है कि प्रवासी मजदूरों के वापस आने से बिहार में अपराध बढ़ सकते है.
लॉ एंड ऑर्डर (बिहार) एडीजी अमित कुमार ने 29 मई को लिखे अपने खत में यह भी कहा है कि बिहार लौटने वालो लाखों प्रवासी मजदूरों को जरूरी नहीं है कि रोजगार मिले. इस कारण ऐसा हो सकता है कि वो अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कुछ भी अनैतिक और गैरकानूनी काम कर सकते है. अमित कुमार का कहना है कि ऐसा होने से प्रदेश में अपराध में बढ़ सकते है.
एडीजी अमित कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने से ऐसे कोई हालात पैदा न हो, इसके लिए कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए. इस कारण बिहार पुलिस के एडीजी अमित कुमार का ये खत सामने आने के बाद बवाल मच गया है.
इसके अलावा अब आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान आरजेडी के तेजस्वी यादव ने उस चिट्ठी को भी फाड़ डाला, जो एडीजी अमित कुमार ने प्रवासी मजदूरों को लेकर लिखी थी.