आज कुशेश्वरस्थान मंडल के सभी 96 बूथों पर शक्तिकेन्द्र प्रभारियों के मार्गदर्शन में एबम बूथ अध्यक्षों की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को कार्यकर्ताओं एबम उपस्थित लोगों ने ध्यान पूर्वक सुना।आज के “मन की बात” में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने खेल,योग,किसानों की समृद्धि, कर चोरी को रोकने के लिए जीएसटी,सामाजिक समरसता के लिए कबीर एवं गुरुनानक जी के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना,01 जुलाई को डॉक्टर्स डे की चर्चा करते हुए कहा कि माँ जन्म देती है लेकिन डॉ0 मौत से बचाकर लोगों को पुनर्जन्म देनें का काम करती है ।मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा मसान खून शक्तिकेन्द्र के मसान खून महादलित टोले में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ “मन की बात”सुना एवं उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के चार साल के अंदर किये गए अनेकों गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों के लिए समर्पित सरकार बनबाने का आह्वान किया ताकि गरीब खुशहाल रहे एवं गरीबों का मान सम्मान बरकरार रहे।”मन की बात”कार्यक्रम के उपरांत शक्तिकेन्द्र प्रभारियों की बैठक मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा की अध्यक्षता में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष श्री झा नें 30 जून तक गहन महासंपर्क अभियान सफलता पूर्वक चलाने,6 जुलाई तक डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस सभी बूथों पर मनाने सहित कई आगामी कार्यक्रमो की जानकारी शक्तिकेन्द्र प्रभारियों को दिए।मंडल अध्यक्ष श्री झा ने सभी शक्तिकेन्द्र प्रभारियों को केंद्र सरकार के “चार साल बेमिसाल”कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धि को जनजन तक पहुंचानें का आह्वान किया एवं चार साल की उपलव्धि का पत्रक शक्तिकेन्द्र प्रभारियो को उपलव्ध कराया।इस बैठक में प्रभात कुमार झा,कपिलदेव महतो,शोभा कान्त झा, मदनमोहन झा,विस्तारक राम कुमार चौधरी,इंद्र नारायण चौपाल,फूलो देवी,ममता देवी,प्रेमलता देवी,मीरा देवी सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रभारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को कार्यकर्ताओं एबम उपस्थित लोगों ने ध्यान पूर्वक सुना।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -