कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, पिछले 24 घंटों में ग्यारह हजार मामले सामने है. लगभग दो महीने से ज्यादा देश में लॉकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना वायरस के मामले अब काफी रफ्तार से बढ़ रहे है. इसी को लेकर देश में कोरोना वायरस का संक्रमण की संख्या लगातार ऊपर जा रही है. अभी तक देश में तीन लाख से ज्यादा लोग इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है. अब इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कोरोना के हालात को देखते हुए अपने मंत्रियों और अधिकारियों से बैठक की है. इस बैठक में अगले दो महीनों की तैयारियों की स्थिति पर भी चर्चा की है.
देश में अब कोरोना संक्रमण अब काफी रफ्तार पकड़ चुका है. देश में हर दिन नए दस हजार से ज्यादा मामले आए रहे है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के वर्तमान संक्रमण कि रफ्तार और भविष्य की तैयारियां की स्थिति की समीक्षा बैठक की है. पीएम मोदी ने उन सभी राज्यो और क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया, जहां कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है.
पीएमओ यानी प्राइम मिनिस्टर ऑफिस से बताया है कि पीएम मोदी ने इस कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए वरिष्ठ मंत्रीयो और अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर की स्थिति और कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में भविष्य की तैयारी की समीक्षा की गई है.