भारतीय प्रधानमंत्री दुनिया में अपनी कूटनीतिक पाॅलिसी को लेकर काफी मशहूर है। दुनियाभर में उनकी विदेश यात्रांए मशहूर है। गुरूवार को प्रधानमंत्री तीन देशो की यात्रा करने के चरण में सिंगापुर पहंचे। सिंगापुर को विश्व की जन्नत का नाम दिया जाता है। वहां पर भारतीय प्रधानमंत्री मरीना बे सैंड्स कंवेंशन सेंटर के अंदर उन्होनें कम्युनिटी इवेंट और व्यावसाय के एक कार्यक्रम करे संबोधित किया। अपने विदेशी दौरे पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर के रिश्ते नई उचाई पर पहुंच रहें हैं और यह दोनो देशो के लिए फायदेमंद है। आसियान देशो में भारत और सिंगापुर एक दोस्त के रूप में सामने आए हैं जो भविष्य में अपनी कूटनीतिक रिश्तो पर काम करेंगें। भारत और सिंगापुर को अपने रक्षा संबंधित रिश्तो को ठीक करना होगा और आर्थिक फैसलों में साथ काम करना होगा। आपको बता दें सिंगापुर विकास के मामले में कई देशो से आगे है। कल भारतीय प्रधानमंत्री सिंगापुर के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगें।