Aj news विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
सिंहवाड़ा:- प्रखण्ड के भरवाड़ा, कटासा ,पनिसल्ला, निस्ता, भवानीपुर पैग़म्बरपुर आदि गावो में धूम धाम से बाबा विश्वकर्मा की पूजा हुई। सुबह से ही बाजार में फूल माला फ़ोटो चुनरी व पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए भीड़ जमी रही। जिसके कारण जगह जगह जाम की स्तिथि बनी रही । कही गाड़ी मालिको में खास तरह का उत्साह देखा गया। पूरे इलाके में बाबा विश्वकर्मा के गीतों से गुंजामय रहा सुबह से ही लोग गाड़ी औजार व दुकान की साफ सफाई में जुटे रहे। वही जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।