बिग बॉस 12 का काउंट डाउन पहले ही शुरू हो चुका है और अब बस दो दिन ही बचे हैं फिनाले में। लेकिन शो में लगातार स्टार का आना लगा हुआ है। शो की टीआरपी में भी बड़ा उछाल देखा जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर फैन्स अपने चहेते कंटेस्टेंट को जितवाने के लिए लगातार वोट कर रहे हैं, इस बीच खबर आ रही है कि जीत की दहलीज पर खड़े रोमिल चौधरी पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर शो को छोड़ सकते हैं..जिसपर रोमिल के फैन्स का गुस्सा फूट रहा है.
शो की थीम के मुताबिक हर बार की तरह शो के आखिरी पड़ाव पर सलमान खान सभी फाइनलिस्ट को बड़ा ऑफर पेश करते हैं। इस ऑफर के तहत टॉप 5 फाइनलिस्ट को पैसों से भरा सूटकेस का लालच दिया जाता है। यह एक मौका होता है कि अगर वह शो ना जीते तो यह रकम भी चली जाएगी। ऐसे में जो कंटेस्टेंट इस ऑफर को अपना लेता है उसे पैसे देकर तुरंत शो से बाहर कर दिया जाता है।
रोमिल चौधरी पैसों से भरा बैग लेकर शो को छोड़ सकते हैं। लेकिन जब यह बात रोमिल के फैन्स को पता चली तो उनका गुस्सा सातवें आसमान को भी क्रॉस कर गया। कई यूजर्स ने रोमिल को खूब खरी -खोटी भी सुनाई है। एक ने कहा कि ‘यहां हम पागल हैं जो वोट कर रहे हैं, बाहर आने के बाद दीपिका को सपोर्ट कर लेना।’