दुनिया की दिग्गज कोल्ड ड्रिंक्स और फूड कंपनी पेप्सिको की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) इंदिरा नूई अपने पद से इस्तीफा देने जा रही हैं। करीब 12 सालों तक कंपनी की सीईओ रहने के बाद नूई 3 अक्टूबर को सीईओ का पद छोड़ देंगी।
उनकी जगह कंपनी में प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत रामोन लगूर्टा नए सीईओ बनेंगे। कंपनी की तरफ से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि लगूर्टा को कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल किया गया है। नूई हालांकि 2019 तक कंपनी के चेयरमैन पद पर बनी रहेंगी।