इन ग्लासेज और कप्स में जूस से लेकर चाय तक बेची जाती है जो आप घर पर पार्टी फंक्शन में भी इस्तेमाल करते हैं. इस बिज़नेस की डिमांड काफी अच्छी है जिसके कारण इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ गई है.
प्लास्टिक के ऊपर सरकार बैन लगाने की तैयारी में है, कई राज्यों में प्लास्टिक पर बैन लगाया भी जा चुका है. बढ़ते पॉल्यूशन के चलते हेल्थ प्रॉब्लम भी बढ़ रही हैं. जिसकी वजह से छोटे से लेकर बड़े शहर के लोग कागज से बने कप को यूज कर रहे हैं. इन ग्लासेज और कप्स में जूस से लेकर चाय तक बेची जाती है जो आप घर पर पार्टी फंक्शन में भी इस्तेमाल करते हैं. इस बिज़नेस की डिमांड काफी अच्छी है जिसके कारण इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ गई है.
ऐसे में अगर बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा सौदा है. पेपर कप मेकिंग बिजनेस के जरिए आप महीने में 60 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस बिजनेस से जुड़ी जरूरी बातें..
क्या है ये बिजनेस: खास तरीके के कागज से ग्लास और कप बनाने का बिजनेस पेपर कप मेकिंग बिजनेस कहलाता है. इसके तहत अलग- अलग साइज के ग्लास तैयार किए जाते हैं. कागज से बनने के कारण ये आसानी से डिस्पोज भी हो जाते हैं. जिससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है.
कितनी लगती है लागत: अगर आप इस बिजनेस को छोटे रूप में शुरू करना चाहते हैं, तो 1-1.5 लाख में शुरू हो जाता है. इसके तहत आप 90 से लेकर 200 एमएल तक की ग्लास और कप का प्रोडक्शन कर सकते हैं. इस काम में छोटी-बड़ी तथा ऑटोमैटिक-सेमी ऑटोमैटिक कई तरह की मशीनों का यूज अपनी लागत के हिसाब से कर सकते हैं. छोटी मशीनें जहां एक ही साइज के कप तैयार करती हैं, वहीं बड़ी मशीन हर आकार के ग्लास/कप तैयार करती है. 1 से 2 लाख रुपए में आपको सिर्फ एक साइज के कप/ग्लास तैयार करने वाली मशीन मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप प्रोडक्शन कर सकते हैं. हालांकि आप हर साइज के कप और ग्लास को प्रोडक्शन करना चाहते हैं तो आपको 10 से 12 लाख रुपए की पूंजी की जरूरत पड़ती है.
बिजनेस शुरू करने की जरूरी चीजें: मशीनरी, पेपर कप फ्रेमिंग मशीन- 5 लाख रुपए से शुरू करें, ऑफिस इक्विपमेंट में 50 हजार के करीब का खर्च आएगा. रॉ मैटेरियल कप बनाने के लिए आपको पेपर रील चाहिए होगी जो 90 रुपए Kg आती है. इसके साथ ही आपको बॉटम रील चाहिए होगी जो 78 रुपए Kg खरीदी जा सकती है.
कहां मिलेगी मशीन: कागज के कप बनाने की मशीन दिल्ली, हैदराबाद, आगरा एवं अहमदाबाद समेत कई शहरों में मिलती है. इस तरह की मशीनें तैयार करने काम इंजीनियरिंग वर्क करने वाली कंपनियां करती हैं. इसके अलावा आप इंडिया मार्ट और अलीबाबा की वेबसाइट पर जानकार भी सीधा इन मशीनों के सेलर्स से संपर्क कर सकते हैं. आप यहां से पेपर कप बनाने वाले जरूरी रॉ मैटेरियल भी हासिल कर सकते हैं.
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन: अगर आप छोटे लेवल पर पेपर कप बनाकर खुद ही मार्केट में बेचना चाहते हैं तो आप घर पर ही छोटी मशीन लगाकर शुरू कर सकते हैं. हालांकि अगर आपको बड़े लेवल पर कारोबार शुरू करना है तो आपको अपने बिजनेस को एमएसएमई के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन या उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. साथ ही ट्रेड लाइसेंस, फर्म का चालू खाता, पैन कार्ड आदि की भी जरूरत पड़ेगी. उद्योग आधार रजिस्टेशन होने पर आप पेपर कम मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के लिए मुद्रा लोन भी हासिल कर सकते हैं.
कमाई: आम तौर पर फक्ट्री एक मिनट में करीब 50 कप तैयार करती है. ऊपर दी गई टेबल के हिसाब अगर आपकी फैक्ट्री में 26 कार्यदिवस (4 दिन रविवार का अवकाश) के हिसाब से रोजाना 2 शिफ्ट में काम होता है तो महीने में यहां 15,60,000 कप तैयार होंगे. अगर आप इसे 30 पैसे प्रति कम के हिसाब से बेचते हैं तो आपको करीब 4,68,000 की इनकम होगी. अगर इसमें से 408,964 रुपए की लागत घटा दी जाए तो करीब 59, 036 रुपए यानी राउंड फिगर में करीब 60 हजार रुपए की कमाई होगी.