सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के जाले अतरबेल पथ पर पेथियागाछी चौक के मंगलवार को मिट्टी लड़े ट्रेक्टर की ठोकर से सिंहवाड़ा के विदेसी राउत के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सोनू अपने घर से चापाकल मरम्मत करने अपने बाइक पैसन प्रो बीआर 07 के 9766 से भरवाड़ा की ओर जा रहा था। पेथियागाछी चौक पहुँचने से पहले ही सड़क किनारे मिट्टी भराई में लगा बिना नंबर की मैसी ट्रैक्टर की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुँचे जेएसआए लक्ष्मण सिंह ने बाइक सवार को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ने भर्ती कराया । जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया है। वही दुर्घाटनग्रस्त दोनो वाहन की जब्त किया गया है।वही चालक फरार हो गया है।
