बोखरा:- प्रखंड क्षेत्र के खरका बसंत उतरी पंचायत नयाटोल गांव में राजद के सदस्यता अभियान के तहत रविवार को पूर्व सांसद सीताराम यादव के आवासीय परिसर नयाटोल में राजद प्रखंड अध्यक्ष नंद कुमार यादव के अध्यक्षता,व पूर्व सांसद सीताराम यादव के उपस्थिति में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया।जिसमें सैकड़ों लोग राजद का सदस्यता लिए। तथा पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया जिसमे उपस्थित थे तेजनरायन यादव चौरासी प्रसाद पूर्व मुखिया बर्तमान उप प्रमुख आफ़तावालम मिंटू रामान्ड यादव रामबहादुर ठाकुर बर्तमान सरपंच लक्ष्मी राय सभी लोग उपस्थित थे
