पूर्व प्रमुख को पितृशोक,सांत्वना देने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता रंगनाथ ठाकुर के पिता रामजतन ठाकुर उर्फ बाबा ठाकुर के निधन पर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय उनके पैतृक आवास रामपुरा के हनुमान नगर पहुंचे।उन्होंने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मौत से हुई क्षति की भरपाई असंभव है।संवेदना प्रकट करने वालों में जिलाध्यक्ष हरी सहनी पूर्व विधायक अशोक यादव,मुरारी मोहन झा,हेमंत कुमार झा,आदित्यनारायण चौधरी,राजू सिंह,अशोक नायक,सुजीत मल्लिक,सुबेश ठाकुर समेत कई लोग शामिल हैं।वहीं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष डॉ निर्भय शंकर भरद्वाज के साथ पहुंचे रौशन झा,मनोरंजन शर्मा,रविकांत झा, फैयाज अहमद,कुमार अभिषेक,श्रीनिवास,दिलीप समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने पूर्व प्रमुख से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की है।मालूम हो कि बीते मंगलवार को पूर्व प्रमुख के पिता का निधन हो गया था।वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।