पूरी दुनिया कोरोना वायरस में महामारी से परेशन है, कोरोना वायरस से लाखों लोगों की जान चुकी है. हालांकि कई देश इससे धीरे धीरे रिकवर होने की दिशा में बढ़ रहे है. ज्यादातर देशों की आर्थिक स्थिति नाजुक बनी हुई है. यहां तक कई हर तरह की खेल गतिविधि पर भी पूरी तरह विराम लगा हुआ था, को अब जाकर कुछ ही देशों ने बिना किसी दर्शकों के शुरू किया है. लेकिन इस महामारी से कई खिलाड़ी भी प्रभावित हुए है.
इसी कड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना की चपेट में आ चुके है. शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुद ही अपने सोशल मीडिया ट्विटर से जानकारी दी है. और शाहिद अफरीदी ने कहा है कि आप सब लोग मेरे जल्दी ठीक होने की दुआ करें.
इस पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर कहा है कि मैं गुरुवार से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था. मैने कोरोना टेस्ट करवाया है और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव अाई है. जल्द ही ठीक होने के लिए आप सब की दुआ की आवश्यकता है.
इस कोरोना वायरस के समय में शाहिद अफरीदी अपने देश के गरीबों और जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे थे. उनकी टीम पाकिस्तान के अलग अलग इलाकों में जाकर लोगो को राहत सामग्री पहुंचा रहें थे. शाहिद अफरीदी अपने खेल के समय विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. और अब शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है. और लगातार अपने बयानों के कारण सुर्खियों के बने रहते है.