सिंहवाड़ा। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने सिंहवाड़ा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा किया वही उन्होंने गौड़ा निवासी नवी हसन, बिरदीपुर में नसीर साहब , सहनीटोल निवासी अजय सहनी,अरई डॉ मंजूर साहब , दहसिल पैरा पूर्व मुखिया विमल सिंह,महेश पासवान,कल्याणपुर में अफजल खान, भरवाड़ा में नसरुल्लाह खान नजिस एव मो सहीद ,भपुरा में अब्दुल जब्बार राइन,पैग़म्बरपुर संतोष सिंह, कठलिया मोहम्मद शमशाद, रामपुरा में धनराज ठाकुर के घर गए वही बाढ़ में डूबकर मरे व्यक्ति के परिवारों का जिज्ञासा लिया मौके पर जिला संगठन महासचिव डॉ कमरे आलम,प्रखण्ड अध्यक्ष-पुण्यानंद मिश्रा, मोहम्मद उजाले, राजो सरपंच गुड्डू, सत्तार खान,मोहम्मद दानिश ,पूर्व विधायक प्रत्याशी आफताब आलम , पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव सैयद तनवीर अनवर, जिला महासचिव समीम अहमद, प्रदेश संगठन सचिव शफकत इमाम जिनाली, हाफिज गुलाब, हसन जाहिद, नोशाद अहमद, रिजवी, इजहार मुन्ना, मोहम्मद असगर, युवा कांग्रेस जिला सचिव- मोहम्मद इंतेखब आलम, सेवादल प्रखण्ड अध्यक्ष दिलशाद अहमद, आमिर इक़बाल,भपुरा – मोहम्मद फारूक मौजूद थे
