महेश भट्ट आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी बेटी पूजा भट्ट और आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर भी बधाई दी है। इसी दौरान पूजा भट्ट ने बताया था कि, वे भट्ट साहब पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंगी। उन्होंने कहा कि, मैं भट्ट साहब पर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहती हूं। लेकिन इसे एेसा न समझा जाए कि उन्हें ग्लोरिफाई करने के लिए एेसा किया जाएगा। बल्कि मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं एेसा इसलिए करूंगी क्योंकि मैं खुद उन्हें समझना चाहती हूं। जिस व्यक्ति को पिता, दोस्त, शिक्षक कहती हूं वो आखिरकार है क्या? क्योंकि भट्ट साहब मेरी जिंदगी के गाइडिंग फोर्स रहे हैं और एेसे ही वे कितने लोगों के गाइडिंग फोर्स रहे होंगे। उन्होंने हमारी जिंदगी को सही दिशा देखर बदला है और दूसरों के साथ भी एेसा ही किया है। पूजा भट्ट कहती हैं कि, भट्ट साहब हमेंशा कुछ न कुछ देते आए हैं। वे हमेशा गिवर रहे हैं। मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं और प्रीविलेज फील करती हूं कि मैं उनके करीब हूं। भट्ट साहब समुद्र की तरह हैं जो हर बात को एब्जॉर्ब कर लेते हैं। उनके लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। किसी भी दुनिया में उनको लेकर चले जाइए वे हमेशा दिल से बोलेंगे।
आज भी याद पूजा पूरानी यादों के पिटारे में से एक बात का जिक्र करते हुए कहती हैं कि फिल्म चाहत की शूटिंग चल रही थी। शाहरुख़ खान और रॉबिन भट्ट साथ थे। एक व्यक्ति सबको छोड़कर सिर्फ भट्ट साहब को देखे जा रहा था। भट्ट साहब ने देखा और कुछ देर बाद उस व्यक्ति से बोले कि, एेसे क्यों देख रहे हो। वो व्यक्ति बोला कि, जहां पर अंधेरी रात में आग दिखती है तो आपके अंदर भी वो दिख रही है। वाकई मैं कह सकती हूं कि फायर हैं वो।