सिवान जिले में मंगलवार सुबह सिवान – शीतलपुर स्टेट हाईवे 73 पर पिकअप से जबरदस्त टक्कर में DSP समेत 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत बसंतपुर स्वास्थय केंद्र में भर्ती किया गया। जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ताजा जानकारी के अनुसार DSP राज्य सुचना आयोग की बैठक में जा रहे थे , इसी दौरान ये हादसा हुआ। पिकअप वैन में बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि ड्राइवर वैन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप ड्राइवर की तालाश में जुट गयी है।