सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के भरवाड़ा बाजार में बाजार करने आये ट्रेक्टर चालक को कुछ युवको में मारपीट कर घायल कर दिया है। सूत्रों के अनुसार विश्वकर्मा पूजा में निस्ता में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरवाड़ा के कुछ युवक ने नर्तकी के साथ बदसलूकी की स्थानीय लोगो ऐसा करने से मना करने पर युवक उलझ गए जहां ग्रामीणों ने युवको को समझा बुझाकर वापस भेज दिया इसी बात को ले निस्ता निवासी ट्रेक्टर चालक शिवनाथ यादव के बेटे मुकेश कुमार के साथ युवको ने बाजार में सब्जी खरीदारी करने के दौरान मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही निस्ता से पहुँचे आक्रोशित लोगों ने अतरबेल जाले मुख्य सड़क को भरवाड़ा भगवती स्थान के निकट जाम कर आक्रोश व्यक्त किया मौके पर पहुँचे प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव चौकीदार सीताराम यादव सरपंच प्रतिनिधि नन्दकिशोर साह ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर वापस भेजा वही घायल मुकेश का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है।