सिंहवाड़ा-थानाक्षेत्र के भपुरा गांव में पुराने विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो महिला समेत सात लोग जख्मी हो गए।घटना मंगलवार की रात की है।बताया जा रहा है कि गांव की छोटी मस्जिद की कमेटी के पुनर्गठन व मस्जिद के बाहरी परिसर में रास्ते रास्ते को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच तनाव था।मंगलवार को दोनो पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए।मारपीट में एक् पक्ष के मो वसीउल्लाह, मो हबीबुल्लाह एवं दूसरे पक्ष के मो लड्डू की पत्नी अहमदी खातून, मो अली की पत्नी मुमताज खातून, मेराज अली,नदीम अहमद, मो शरफे आलम जख्मी हो गए।सभी का इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में कराया गया है।वसीउल्लाह की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों के बीच पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है।जिसको लेकर सिंहवाड़ा थाना में केस दर्ज है।थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि दोनो पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
