प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकार की तरफ से किसानों को दिए गए कर्जमाफी पर सवाल उठाते हुए गाजीपुर की जनसभा रैली में कहा कि इससे देश को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर किसानों की कर्जमाफी का वादा किया गया और सिर्फ 800 लोगों को इसका लाभ दिया गया।
उन्होंने कहा कि 2009 में कुल छह लाख करोड़ का किसानों का कर्ज थ और साठ हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया। कांग्रेस की वजह से ही किसान गरीब और कर्जदार हैं। कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की फाइल दबा दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल दौरे पर गाजीपुर के आरटीआई मैदान स्थित जनसभा स्थल पर महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया और गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरे आज के प्रवास के दौरान, आज पूर्वांचल को देश का एक बड़ा मेडिकल हब बनाने, कृषि से जुड़े शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और यूपी के लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराज सुहैलदेव जी के योगदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति में पोस्टल स्टैंप जारी किया गया है। ये डाक टिकट लाखों की संख्या में देशभर के पोस्ट ऑफिस के माध्यम से देश के घर-घर में पहुंचेगा।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश बदहाल स्थिति से स्वास्थ्य से गुजर रहा था। सत्तर वर्षों में केवल 13 मेडिकल कॉलेज बने जबकि पिछले चार वर्षों में 17 मेडिकल कॉलेज बने, दो एम्स पर काम चल रहा है। अत्याधुनिक कैंसर संस्थान तैयार होकर वाराणसी में बनने की स्थिति में है।
