पूरा विश्व कोरोना के संकट से जूझ रहा है। और इस संकट से हमारा देश भी अलग नहीं है। हमारे यहां भी संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है। थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। इसी श्रेणी में पीएम मोदी ने कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर बैठक हो रही है जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी खुद कर रहे है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पियूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद है। इस बैठक को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दूसरे चरण को लेकर उसकी समीक्षा की जा रही है।
आपको बता दें कि लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है और देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पैंतीस हजार पार हो गया है। ऐसे में इस संक्रमण को रोकना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। इस बैठक से पहले पीएम मोदी सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी बात कर चुके है।
लॉकडाउन को खोलने के लिए पूरे देश को तीन ज़ोन में बांटा जा चुका है, पर अब ज़ोन के पैमाने बदल गए है। स्वास्थ मंत्रालय ने 3 मई के बाद कौन से जिले रेड ज़ोन में है, कौन से ग्रीन ज़ोन में इसकी लिस्ट नए पैमाने के आधार पर जारी की है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉकडाउन खत्म होने की तारीख यानी 3 मई के बाद की लिस्ट के लिए 130 जिलों को रेड, 284 जिलों को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। इसके अलावा देश के सभी मेट्रो शहर रेड ज़ोन में ही रखने का फैसला किया है क्यूंकि मेट्रो शहरों में वायरस फैलने का खतरा अधिक होता है।