कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के ‘भ्रष्ट’ मुख्यमंत्रियों और नेताओं को बचाने का आरोप लगाते हुये कहा है कि जब वह सत्ता में आयेगी तो इन सब मामलों की जांच कराकर सबको जेल भेजा जायेगा कोई भी बेल पर बाहर नहीं आयेगा. कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा, ‘सरकार आने पर भ्रष्टाचार में शामिल भाजपा के लोग ‘बेल पर नहीं, बल्कि जेल में होंगे.’ पार्टी प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जीएसपीसी (गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की बात आई. अमित शाह के पुत्र ने क्या किया, वह सबको पता है. इस सरकार के कई मंत्रियों के बारे में हमने भ्रष्टाचार का खुलासा किया. किसी के खिलाफ भी प्रधानमंत्री ने जांच तक नहीं कराई.’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन हमारी सरकार आएगी भ्रष्टाचार के इन सभी मामलों की जांच कराई जाएगी. उसके बाद जो भ्रष्ट मिलेंगे वो बेल पर नहीं रहेंगे बल्कि जेल में होंगे.’’