मोतिहारी। स्वर्ण व्यवसायी पर देसी पिस्तौल से जानलेवा प्रहार करने वाले एक बदमाश को व्यवसायियों ने भागने के क्रम में पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। ओपी पुलिस देसी पिस्तौल व चाकू के साथ पकड़े गए बदमाश को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए बदमाश अपना नाम नितेश कुमार पिता शंकर राम बता रहा है। पूछताछ के क्रम में बताया कि उसे धीरज कुमार व एक अन्य बदमाश अपाची बाइक से बुलाकर अरेराज अपने साथ लाया था।एक स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाने की योजना थी। जिसके तहत अरेराज के ओम प्रकाश स्वर्णकार के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना को अंजाम दिया, पर कामयाबी नहीं मिली। ओपी थानाध्यक्ष अशोक ने सूचना पर पहुंच उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।