हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक यूटीलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर कल्पगंगा में समा गया। दुर्घटना में वाहन में सवार तीन लोग लापता हो गए और पांच घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद आईटीबीपी, एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने कल्पगंगा में लापता लोगों की खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चला पाया है। पुलिस ने दुर्घटना में प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही मानते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे उर्गम घाटी के अरोसी गांव के ग्रामीण सब्जी को बिक्री के लिए बाजार ला रहे थे। हेलंग से करीब दो किलोमीटर दूर बिजली पावर हाउस के समीप क्षेत्र के ग्रामीण यूटीलिटी वाहन में सवार हुए। वाहन थोड़ी दूर चलने के बाद अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब बीस मीटर नीचे कल्पगंगा में समा गया।