Aj news सिंहवाड़ा से विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
सिंहवाड़ा । सिंहवाड़ा लोजपा लोकसभा चुनाव पूर्व संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। गुरुवार को सिमरी लोजपा प्रखण्ड अध्य्क्ष जयप्रकास झा की अध्य्क्षता में आयोजित कार्यक्रम में मौके पे जिला अध्य्क्ष गगन झा ने कहा की केंद्र सरकार की उपलब्धियों से आमलोगों को कार्यकर्ता अवगत करावे। पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चलाया जाएगा लोजपा जात -पात की राजनीति नही करती है। मौके पे अल्पसंख्यक प्रकोष्ट जिला अध्य्क्ष गुलरेज अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।मौके पे महिला प्रकोष्ट जिला अध्य्क्ष पूजा कुमारी ने कहा कि सरकार माँ एव बच्चो के स्वस्थ की बेहतर देखभाल के लिए विभिन्न योजनाओं का विस्तार कर रही है। वही गोपाल कुमार, गुंजन तिवारी, अजीत झा, बैजू यादव, सरोज यादव ,कौशलेंद्र कुमार राय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की मौके पे मोहम्मद ताज, मोहम्मद इजहरुल, जयचंद्र मिश्र, नीरो पासवान, छात्र नेता विकास पुकार झा, आदि ने अपने विचार रखे।

