पूरी दुनिया कोरोना की इस महामारी से निपटने की कोशिश में लगी हुई है. दुनिया भर में 3 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है. इसी बीच पाकिस्तान के कराची में हुए विमान हादसे में कम से कम 97 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में 2 लोगो की जान बची है. इस विमान लाहौर से कराची जा रहा था. ये विमान पीआईए यानि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का था. ये विमान रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हुई है. इस विमान में 99 लोग सवार थे. आधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
ये विमान हादसा कराची एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले हुआ. इस कोरोना वायरस के देशव्यापी संकट के बीच हाल ही में पाकिस्तान ने अपने यहां घरेलू उड़ानों पर लगा बैन हटाया था. ये विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मलिर के मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ये फ्लाइट ए 320, में 91 यात्री सवार थे, और इस फ्लाइट में 8 क्रू मेंबर थे. इस हादसा के बाद भीषण धुआं उठा, जिसके बाद लोगो को हादसे की जानकारी हुई. इस विमान हादसे से कई घरों में आग लग गई. इस विमान के मलबे आवासीय इलाके में गिरे, इस कारण कई लोग घायल भी हो गए.
पाकिस्तान के राज्य सिंध की स्वास्थ मंत्री अजरा ने शुक्रवार देर रात मीडिया से कहा कि 82 शव साइट से अब तक बरामद कर लिए गए है. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि जिन लोगो के शव बरामद हुए है, उनमें से केवल विमान में लोग थे या रिहायशी इलाके में रह लोग भी है.