*पाकिटमार गिरोह ने उड़ाये 40 हजार रूपये*
*पूर्वी चम्पारण संवाददाता सुभाष कुमार की रिपोर्ट :- AJ NEWS*
*ब्रेकिंग न्यूज*
*मधुबन/पू0च0:* दीपावली एवं छठ के त्योहारों में पॉकेटमार सक्रिय हो गए हैं। वहीं पुलिस उदासीनता दिखा रही है। बता दें कि शनिवार को मधुबन मलंग चौक निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम श्रेष्ठ सिंह सेंट्रल बैंक की कृष्णा नगर शाखा से पेंशन का 40 हजार रूपये निकालकर बैंक से नीचे ज्योहीं मलंग स्थान पहुंचे। इस बीच चार व्यक्ति ने पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया तथा बोला की धूप है। चलिए ठंडा में चल कर बात करते हैं, जैसे ही वे सुधा डेयरी के पास फल की दुकान पर पहुंचे। एक व्यक्ति उन्हें बातचीत में मशगूल कर दिया तथा उनमें से एक ने उनके पॉकेट से उक्त राशि छीन कर चलता बना। थाना को सूचना देने पर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। झपटमार जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।