सिंहवाड़ा। प्रखंड के शंकरपुर पंचायत सहित सभी पंचायतों को बाढ़ ग्रस्त घोसित करने के सम्बंध में किसान सभा ने सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय पर किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अहमद अली तमन्ने के नेतृत्व में मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया । मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए अहमद अली तमन्ने ने कहा कि किसान कर्ज के बोझ तले दबे है।राज्य व केंद्र सरकार किसानों का कर्ज जल्द से जल्द माफ करे साथ कि किसानों को पूर्व के आवेदन जैसे प्रधानमंत्री संम्मान योजना, डीजल अनुदान की राशि एव दाखिल खारिज के मामले का जल्द निष्पादन किया जाए, बाढ़ में छतिग्रस्त हुए सभी सड़को का अविलंब मरम्मती कर आवागमन को बहाल किया जाए वही बाढ़ में क्षतिग्रस्त फसल,मकान, मालिको को अविलंब मुआवजा मुहैया करावें मौके पर 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।
