सिंहवाड़ा। प्रखंड के सबसे व्यस्तम अतरबेल -जाले पथ पर डेढ़ किलोमीटर में फैले भरवाड़ा बाजार इनदिनों जाम किं समस्या के जूझ रहा है। जाम का ऐसा आलम है कि स्कूल , कॉलेज, हॉस्पिटल जाने वाले राहगीर जाम में फस कर प्रसासन को कोसते रहते है।बाजार के दोनों ओर बनी पक्की नालियों पर अतिक्रमणकारियों का दबंगई चलता है। जगह- जगह ठेले खोमचे की दुकान भी जाम का एक मुख्य वजह है। वही बाजार के दिनों में तो घंटो जाम में फसकर यात्री छटपटाते रहते है। इस भीषण गर्मी व पर्व त्योहार में मौसम में सोमवार को जाम का ये आलम रहा कि पैदले चलने वाले की स्तिथि बाद से बदतर रही। भरवाड़ा के स्वर्णकार शम्भू ठाकुर ,संतोष भगत, महेश ठाकुर, इजहार मुन्ना, दिगम्बर ठाकुर , देब नारायण साह ने बताया कि जाम की वजह से ग्राहक भरवाड़ा मुख्य बाजार में जाने से कतराते है। जिससे खास कर दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित रहती है। मुख्य सड़क पर जगह जगह अवैध रूप से बड़े छोटे वाहन का पार्किंग भी जाम की समस्या की मुख्य वजह है। वही आज बकरीद पर्व के लेकर खरीदारी करने पहुँचे दूर दराज के ग्राहकों को भी भाड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा है।
