सुनंदा पुष्कर के मर्डर केस में शशि थरूर के लिए मुसीबत बढ़ गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर को समन भेजा है और 7 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। शशि थरूर पर इस मामले में बतौर आरोपी केस चलेगा। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 14 मई को तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर पर सुनंदा को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने अदालत से कहा था कि थरूर को साढ़े चार साल पुराने मामले में आरोपी के तौर पर तलब किया जाना चाहिये। पुलिस ने दावा किया था कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 3000 पन्नों के आरोप पत्र में थरूर को एकमात्र आरोपी के तौर पर नामजद किया था।