लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देकर दोनों परिवारों की मुश्किल बढ़ा दी है. वहीं, इस बात की जानकारी होने के बाद से ही तेज प्रताप को मनाने की कवायद तेज हो गयी है. दोनों परिवार तेज प्रताप को मनाने में लगे हुए है. वहीं तेज प्रताप फिलहाल सुलह के मूड़ में नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है. बावजूद इसके पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर ऐश्वर्या के कुछ खास दोस्तों के पहुंचने की खबर मिली है. इसके साथ ही आज दोपहर ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय भी राबड़ी अवास पहुंची हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप रांची पहुंच चुके है. लालू यादव से तेज प्रताप की मुलाकात 3:00-3:30 के बीच हो सकती है. वहीं, अस्पताल से यह भी खबर मिल रही है की लालू यादव की तबीयत स्थिर है. कल तलाक का मामला प्रकाश में आने के बाद लालू यादव का बीपी बढ़ गया था. इस दौरान राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा- यह पारिवारिक मामला है. तेज प्रताप जी रांची पहुंच गये है. लालू जी से मुलाकात के बाद सब कुछ सुलझा लिया जायेगा. तेज प्रताप लालू यादव की बातों पर जरूर विचार करेंगे. विदित हो कि शुक्रवार को यह मामला प्रकाश में आने के बाद ही तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय अपने पत्नी और बेटी के साथ राबड़ी आवास पहुंचे थें. देर रात तक तेज प्रताप को मनाने का प्रयास किया गया था. तेज प्रताप कल ही रांची के लिए निकल गये थें. लेकिन, मां राबड़ी के कहने पर वो वापस पटना पहुंचे थे. जिसके बाद काफी देर तक तेज प्रताप को मनाने का प्रयास किया गया था. लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया था. इस बीच पिता लालू यादव ने तेज प्रताप को रांची पहुंच कर मुलाकात करने का निर्देश दिया था. और अभी मिल रही सूचना के मुताबिक तेज रांची पहुंच चुके हैं.