पटना में अहले सुबह एक सनकी व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी और 18 साल के बेटे को गोलियों से भून दिया | यह सनसनीखेज वारदात फुलवारीशरीफ के ईसापुर पेट्रोल लाइन स्थित ईसा नगर में हुई है | अहले सुबह गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो मां बेटे की खून सनी लाश देखी | हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारा व्यक्ति फरार हो गया | घटना का कारण सौतेली बेटी से पिता का अवैध संबंध और संपत्ति का लेन देन में धोखाधड़ी बताया जा रहा है | पुलिस मौके पर पहुंचकर लाशों को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज मकान को सील कर दिया है , एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है |
मां-बेटे की हत्या से इलाके में लोग सकते में हैं | मृतका खुर्शीदा बेगम ने हत्यारे पति रियाजुद्दीन से दस साल पहले दूसरी शादी की थी | सौतेली बेटी से दूसरे पिता का अवैध संबंध ने मां-बेटे की हत्या करा दी | ईसा नगर में सनकी और वहशियाना हरकत को अंजाम देते हुए रियाजुद्दीन ने पहले तो अपनी सौतेली बेटी को हवस का शिकार बनाया, फिर इतने से भी उसका मन नही भरा, तो बेटी को लेकर फरार हो गया |
परिवार में इस अवैध संबंध का विरोध और संपत्ति विवाद में जेल से लौटे रियाजुद्दीन ने मंगलवार की अहले सुबह पहले पत्नी खुर्शीदा बेगम को गोली मार दी | मां को बचाने आये 18 साल के बेटे फजल अहमद को भी सौतेले पिता ने नहीं बख्शा और बेटे को भी गोली मार दी | मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी | इस वारदात को अंजाम देकर हत्यारा रियाजुद्दीन फरार हो गया |