पटना से एयर एंबुलेंस से मरीज को बाहर भेजने या बाहर से मरीज को इलाज के लिए पटना लाने से पहले एयर एंबुलेंस की पार्किंग के लिए स्टेट हैंगर से इजाजत ले लें वर्ना परेशानी होगी. इन दिनों एयर एंबुलेंस को भी पटना एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. इसकी वजह पार्किंग के लिए जगह की कमी है एप्रन एरिया में जगह खाली नहीं होने के कारण स्टेट हैंगर के भरोसे एयर एंबुलेंस को उतरने की इजाजत दी जाती है. एयर एंबुलेंस के लैंडिंग टेक ऑफ की इजाजत मांगने पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी पहले आवेदक को स्टेट हैंगर के पास पार्किंग स्पेस लेने के लिए भेजती है. मेडिकल इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए आमतौर पर राज्य सरकार इजाजत दे देती है, लेकिन इस प्रक्रिया में कम-से-कम एक-दो दिन का समय लग जाता है.
एयर एंबुलेंस लेकर पटना के लिए टेक ऑफ करने या यहां से बाहर जाने का निर्णय करने से पहले स्टेट हैंगर से पार्किंग की इजाजत जरूर ले लें वर्ना पार्किंग की कमी के कारण हमारे लिए उनको उतरने की इजाजत देना संभव नहीं होगा और मरीज की परेशानी बढ़ जायेगी.