आज कुशेश्वरस्थान मंडल के हरिनगर,बेरि,हिरणी, बरगांव, दिनमो,पकाही झझड़ा,चिगरी सिमराहा,बरना,गोठानी एवं औराही शक्तिकेंद्रों में लगातार तीसरे दिन शक्तिकेंद्र प्रमुख की अध्यक्षता में एवं शक्तिकेंद्र प्रभारी के मार्गदर्शन में जनसंघ व भाजपा के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में उनके चित्रों पर माल्यार्पण एवं यथासंभव राशि बंद लिफाफे में समर्पित कर धूमधाम से मनाया गया।
पकाही झझड़ा,चिगरी सिमराहा एवं गोठानी शक्तिकेंद्रों में बतौर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक कुशल संगठक और प्रखर चिंतक थे उन्होंने जो बीज जनसंघ के रूप में बोया था,आज वह एक विशाल बटवृक्ष बनकर भारतीय जनतापार्टी के रूप में देश और दुनिया के सामने खड़ा है।
मंडल अध्यक्ष श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी अंत्योदय के प्रणेता थें वे समाज के अंतिम छोड़ पर खरे व्यक्ति तक विकास पहुँचाना चाहते थे,उनके इन्हीं सोच को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी आगें बढ़ाने का काम कर रही है।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री संजय कुमार सिंह,प्रभात कुमार झा,रबिन्द्र कुमार सिंह,पप्पू कुमार सहनी, कैलाश राय, राजीव पोद्दार,राम काशी यादव,डोमी सहनी, रामदेव सिंह,राम सागर यादव,उदेश्वर प्रसाद सिंह,नन्द किशोर सिंह,राधा सिंह सहित सभी प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।