(Aj न्यूज़,पटना)
पटना जंक्शन एवं पटना साहिब स्टेशन के विकास का खाका तैयार है। सबकुछ ठीक रहा तो 2030 में रेलयात्रियों को एयरपोर्ट की तरह सुविधा मिलेगी।
पटना साहिब स्टेशन कके अमेरिका के न्यूयार्क स्थित ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन की तर्ज पर विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। पटना जंक्शन का लुक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह होगा। स्टेशन भवन को बनाने में 450 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। स्टेशन भवन में शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, उत्कृष्ट रेस्तरां, तीन सितारा होटल, अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस लाउंज, रिटेल आउटलेट्स के साथ ही बहुमंजिली वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।