जम्मू-कश्मीर के नौगाम में शुक्रवार देर रात आतंकियों ने सीआईएसएफ के एक जवान पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक श्नीनगर के नौगाम में एक पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ एएसआई राजेश कुमार पर शुक्रवार देर रात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला बोल दिया। ग्रेनेड हमले में बुरी तरह घायल राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया। उधर, इस हमले के बाद पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दक्षिण कश्मीर के त्राल और बारामुला के बाद सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में भी अभियान तेज कर दिया है। यहां सोपोर में आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले गुरुवार को घाटी में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली थी, जब दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मार गिराए गए थे।उधर, कश्मीर घाटी में कुछ युवकों द्वारा किए गए पथराव में सिर में चोट लगने से घायल हुए सेना के एक जवान की शुक्रवार को श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सिपाही राजेंद्र सिंह गुरुवार को टीम के साथ जब गश्त पर थे तो कुछ युवाओं ने टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें राजेंद्र के सिर पर चोट लग गई थी।