भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यु तो अलग अलग देशों मे जाते रहते है लेकिन इस बार सिंगापुर जाने का उनका यह ट्रिप एक अलग यादगार मोड़ ले चुकी है | हर देश मे प्रधानमंत्री का अलग अलग तरीको से स्वागत किया गया है लेकिन सिंगापुर मे उनका स्वागत कुछ ख़ास था | मोदी जी आज सिंगापुर के नेशनल आर्किड गार्डन मे गए और वहां था उनके लिए एक अनोखा तोहफा | नेशनल आर्किड गार्डन मे एक आर्किड को मोदी जी का नाम दे दिया गया | आर्किड एक तरह का फूल होता है जिसकी पखुड़िया बहुत ही कोमल और सुन्दर होती है और सिंगापुर का यह गार्डन पर्यटकों के लिए एक अट्रैक्शन स्पॉट है, यानि जो टूरिस्ट्स सिंगापुर मे आते है वे इस गार्डन को देखने ज़रूर जाते है इसिलए नरेंद्र मोदी के नाम का एक फूल इस गार्डन मे होना भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है | नरेंद्र मोदी का यु हर देश मे जा के अपनी चाप छोड़ना भारत के अन्य देशों के साथ सम्भन्ध मज़बूत करने के लिए है जोकि वे बहुत सक्षम तरीके से कर पा रहे है | आगे उम्मीद यही है की इन्ही कोशिशों से मोदी सरकार की रनीति सफल हो भारत के लिए पॉजिटिव साबित हो |