अभी हाल के दिनों में भारत और नेपाल के बीच जारी है. इसी तनाव के बीच सीमा पर फायरिंग हुई है.इस फायरिंग में एक शख्स की मौत भी हो गई है. इसके अलावा दो लोग भी घायल हुए है. सूत्रों के मुताबिक सीमा पर दो गुटों में विवाद कर कारण हुई फायरिंग थी जिसमें तीन लोग शिकार हुए है. ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग नेपाल की ओर से को गई है.
आपको बता दें कि ये घटना बिहार में भारत और नेपाल सीमा के पास सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र की पिपरा परसाइन पंचायत में लालबंदी स्थित जानकी नगर बोर्डर की है. वहीं एसपी के मुताबिक नेपाली पुलिस सफाई में बता रही है कि पुलिस का हथियार छीन कर भाग रहे लोगो पर नेपाली पुलिस ने गोली चलाई है. लेकिन स्थानीय लोग बोर्डर पार जाने को लेकर विवाद में गोली चलाने की बात कह रहे है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है.
मृतक का नाम डिकेश कुमार उम्र 25 वर्ष है, जबकि उमेश राम और उदय ठाकुर को गोली लगी है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है. फिलहाल बॉर्डर पर भारतीय एसएसबी और स्थानीय पुलिस डटी हुई है तो वहीं नारायणपुर बॉर्डर पर नेपाली सेना भी डेरा डाले हुए है.
सूत्रों ने बताया है कि नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की तरफ से भारत नेपाल बॉर्डर पर सीतामढ़ी में भारतीय नागरिकों पर फायरिंग की गई है. सशस्त्र सीमा बल की टीम घटना स्थल पर रवाना हुई है.