ब्रेकिंग……हिन्दू-मुस्लिम सिख-इसाई आपस मे है भाई-भाई………बादल से मुहब्बत है तुमको तो एक पेड़ लगाओ जल के लिए आदि गीत के द्वारा जनसंपर्क विभाग की कला जत्था की टीम ने जहाँ एक ओर अमन,शांति और आपसी भाईचारा का संदेश दिया वही उनके गीतों ने जल जीवन और हरियाली को लेकर लोगो को बड़ी ही सहजता के साथ जागरूक किया। गौरतलब हो कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कल ही तीन कला जत्था की टीम को जिले के महादलित टोलो में जल जीवन एवम हरियाली, आपसी प्रेम-भाईचारा, नशा मुक्ति आदि को लेकर जागरूकता हेतू रवाना किया है।कला जत्था की टीम ने रीगा प्रखण्ड के रेवासी,पकड़ी महेसिया महादलित टोला,रुन्नीसैदपुर के रुन्नीसैदपुर मध्य,अथरी,मानिक चौक पश्चमी,नगर परिषद,सीतामढ़ी के वार्ड नंबर 5,6,5,8,9,10 एवम 12 के महादलित टोला में पहुँचकर नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगो को जागरूक किया। स्थानीय भाषा में गीत-संगीत एवम नाटक के माध्यम से कला जत्था ने बड़ी ही सहजता के साथ लोगो तक अपने संदेश को पहुचाया।छोटे-छोटे बच्चे से लेकर बड़े,बुजुर्ग,महिलाएं काफी संख्या में नुक्कड़ नाटक देखने के लिए जमा हो रहे है।नाटक के अंत मे सभी उपस्थित दर्शकों को जल जीवन हरियाली से संबंधित शपथ भी दिलाई जाती है
