Friday, June 2, 2023
Home राज्य बिहार नीट की टॉपर कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड में भी किया टॉप

नीट की टॉपर कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड में भी किया टॉप



बिहार बोर्ड यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में इस बार छात्राएं टॉपर रहीं। दो दिन पहले ही मेेडिकल एंट्रेस एग्जाम NEET के रिजल्ट में टॉप करने वाली छात्रा कल्पना कुमारीकॉमर्स की निधि सिन्हा के साथ जॉइंट टॉपर बनी हैं। दोनों के ही 500 में से 434 अंक हैं। दूसी तरफ, रिजल्ट जारी होने के साथ ही बिहार बोर्ड की ऑफिशल साइट biharboard.ac.in क्रैश हो गई है।

पिछली बार इंटर के नतीजे उतने अच्छे नहीं रहे थे, लेकिन इस बार यह अपेक्षाकृत बेहतर रहा है। इस बार लगभग 53 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा करीब 35% था। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि नीट (NEET) में पूरे देश में टॉप पर रहीं कल्पना कुमारी 434 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में टॉप पर रही हैं।
कॉमर्स में आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर की निधि सिन्हा (434 अंक) ने और आर्ट्स में सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कुसुम कुमारी (424 अंक) ने टॉप किया है।

आनंद ने बताया कि सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय के छात्र अभिनव आदर्श 421 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में दूसरे स्थान पर और सुरेश राज वर्मा 420 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि पटना स्थित अरविंद महिला कॉलेज की पी मेहता 422 अंक प्राप्त कर कला संकाय में दूसरे स्थान पर तथा सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय की प्रज्ञा प्रांजल 419 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।

आर्ट्स में गया जिला स्थित गया कॉलेज की माला कुमारी 430 अंक प्राप्त कर कॉमर्स में दूसरे स्थान पर और नालंदा जिले के अल्लामा इकबाल कॉलेज के मोहम्मद निशात 425 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।

बीएसईबी के अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में सम्मिलित हुए 11 लाख 92 हजार 53 परीक्षार्थियों में से कुल 6 लाख 31 हजार 241 (52.95%) उत्तीर्ण रहे। उन्होंने बताया कि नकल और कॉपी चेकिंग में गड़बड़ी आदि रोकने के लिए उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण कदमों के कारण पिछले साल के मुकाबले परिणाम में डेढ़ गुना बढ़ोतरी हुई है।

पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत 35.24 ही रहा था। इस बार साइंस में 44.71%, आर्ट्स में 61.32% और काॅमर्स में 91.32% छात्र सफल हुए हैं। परीक्षा में बैठने वाले कुल 12,07,978 छात्र-छात्राओं में से 6,31,241 उत्तीर्ण हुए हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboard.ac.in पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल इस साइट पर काफी ट्रैफिक आने की वजह से यह क्रैश हो गई है। इस साइट के अलावा आप biharboardonline.bihar.gov.in पर भी ट्राई कर सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए www.biharboard.ac.in पर जाएं और Bihar board results 2018 के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद BSEB Class 12th Results 2018 ऑप्शन चुनें और अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें। सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड में लगभग 17.7 लाख छात्रों ने दसवीं और 12.8 लाख छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा का आयोजन 6 से 16 फरवरी, 2018 तक हुआ था। प्रैक्टिकल एग्जाम 11 से 25 जनवरी, 2018 तक हुए थे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें; अभी ट्राइबर...

5 कारें जो बन सकती हैं आपकी पहली पसंद: माइलेज, मेंटेनेंस से सेफ्टी रेटिंग तक, आपके बजट पर खरी उतरेंगी ये कारें;...

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर पहुंचा

महंगाई का मार: इस महीने अब तक 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 और डीजल 92.12 रुपए पर...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35%...

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी LIVE: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो...

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो

लालू की पाठशाला: पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आंदोलन करो-जेल भरो, मुकदमा से मत डरो   सार लालू प्रसाद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...

Recent Comments