निस्ता में हुई कंपाउंडर की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव विधायक
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शकील अहमद एंव केवटी विधायक फराज फातमी ने मंगलवार को निस्ता के रसूलपुर जाकर मृतक कंपाउंडर मो रेयाज के भाई असरार अहमद जीजा जकीरुल्लाह रहमानी व परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया।पूर्व मंत्री व विधायक ने संकट से घिरे परिजनों को न्याय की जंग में साथ निभाने की प्रतिबद्धता दोहराई।साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व हत्या के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।उन्होंने मीडिया कर्मी से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस निष्पक्ष होकर मामले की जांच करे।दोषी बचना नही चाहिए साथ ही कोई निर्दोष फंसना भी नही चाहिए।उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एसएसपी व अन्य अधिकारियों से बातचीत की गई है।अधिकारियों ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।मुलाकात के दौरान विधायक प्रतिनिधि कैसर खान,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पुण्यानंद मिश्र,सैयद तनवीर अनवर,भूषण आजाद,सादिक आरजू,आमिर इकबाल,सुदिष्ठ ठाकुर,दिलशाद अहमद,नौशाद हाशमी,असगर अली,हाफिज गुलाब,मुखिया महेश महतो समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे।मालूम हो कि 27 अक्तूबर की रात निस्ता के नासिरगंज में कंपाउंडर मो रेयाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।घटना को लेकर मृतक के जीजा के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी,लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।