
सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के नासिरगंज निस्ता के वार्ड नंबर 1 निवासी मो. कादिर के बंद घर को चोरो ने निशाना बना नगद समेत लाखो रुपये की जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की वही पीड़ित गृहस्वामी मो. कादिर ने बताया कि 15 फरवरी को सपरिवार सहरसा के पिपरपाती में शादी समाहरोह में शामिल होने गया था। वापस रविवार 23 फरवरी को आने पर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। चोरो ने घर के दो कमरे का ताला काट अंदर रखा ट्रॉली बैग , अटैची, बक्सा तोड़ अंदर रखा पत्नी का 20 ग्राम सोने के जेवर के अलावे 2 किलोग्राम चांदी का जेवर,बेटी सायमा 8 का 20 ग्राम का सोने का जेवर के साथ 1 किलो चांदी के पायल, हथशंकर के अलावे सास सरिया खातून का डेढ़ किलो चांदी के जेवरात के साथ 40 ग्राम सोने के जेवर के अलावे 1100 रेयाल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
