विधयेक पास कर राज्य सरकार ने छात्र एवं अभिभावकों को आर्थिक एवं मांसिक परेशानियों से दिलाई राहतः बेदारी कारवाँ
दरभंगा:चार वर्षों से लागातार आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ द्वारा निजी स्कूल संचालकों की मनमानी, छात्रों/अभिभावकों का आर्थिक एवं मांसिक शोषण किए जाने के खिलाफ आन्दोलन करता रहा है साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर शिक्षा विभाग तक निजी स्कूल द्वारा फीस में बड़े पैमाने पर हर वर्ष वृधि, किताब-काॅपी, ड्रेस आदि स्कूल से लेने एवं दुबारा नामांकन के नाम पर मोटी राशि उगाही के खिलाफ राज्य सरकार को लिखता रहा है। बेदारी कारवाँ की इस मुहिम को राज्य की वर्त्तमान सरकार एवं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए निजी स्कूल पर लगाम कसने का फैसला किया है। अब किसी भी छात्रों एवं अभिभावकों को काॅपी-किताब एवं ड्रेस स्कूल से लेने के लिए स्कूल संचालक दबाव नहीं बना सकेंगे और ना ही मजबूर कर सेकेंगे साथ ही मनमाना एडमिशन शुल्क भी नहीं ले पायेंगे। बिहार विधानमंडल से निजी स्कूलों पर नकेल कसने का विधेयक पास हो चुका है। इसलिए अब कोई भी निजी स्कूल वाले एक साल में सात फीसदी से अधिक फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। राज्य सरकार के इस फैसले पर आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ राज्य सरकार एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बधाई देता है और साथ ही उम्मीद करता है कि निजी स्कूल पर रूपया उगाही को लेकर जो नकेल कसने का विधेयक पास हुआ है उसे राज्य सरकार अविलंब लागू करते हुए इस वर्ष नए सत्र से अभिभावकों एवं छात्रों हो रही परेशानियों से जल्द राहत दिलायगी। आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नजरे आलम ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी स्कूलों पर जो विधेयक पास किया है उससे जनता में खुशी देखी जा रही है। श्री आलम ने इस फैसले को जनहित के लिए बड़ा फैसला बताते हुए अपने संगठन के पदाधिकारियों का भी शुक्रिया अदा किया जो इस आन्दोलन में जनहित के लिए संगठन का साथ दे रहे थे।

