Aj News से राजीव रंजन की रिपोर्ट –
अररिया। अनुमंडल अस्पताल के एक एएनएम का निजी नर्सिंग होम से सांठ-गांठ करने का मामला प्रकाश
में आया है। जानकारी के मुताबिक डीएस डॉ. आशुतोष कुमार ने सावित्री नर्स से संबंध रखने वाली अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित प्रमिला एएनएम को दोषी पाते हुए प्रसव गृह से हटाते हुए वेतन पर रोक लगा दी। घटना के बाबत जानकारी दी गई कि बुधवार की रात कथित
निजी नर्सिंग होम जो सावित्री नर्स चला रही हैं के यहां अनुमंडल अस्पताल से बिचौलिए द्वारा प्रसव कराने भेजी गई महिला का बच्चा प्रसव के दौरान मृत मिला। यही नहीं
लापरवाही पर भी शर्मसार हुए बगैर निडरता दिखाते हुए साढ़े सात हजार की मांग सावित्री ने कर दी और नहीं मिलने पर मृतक बच्चे समेत जच्चा को भी बंधक बना लिया।स्थानीय प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप के बाद बंधक महिला को मुक्त कराया गया है। इस मामले में अनुमंडल
अस्पताल में तैनात एएनएम प्रमिला की सांठ-गांठ उजागर हुई है। वहीं सूत्रों ने बताया कि प्रमिला नर्स जैसे कई नर्स इस तरह के कारनामे में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल हैं,जो रुपयों के लोभ में चोरी छिपे प्रसव गृह का संचालन कर रही अकुशल नर्स के पास महिला मरीजों को
प्रसव कराने के लिए भेजती है।