Patna :-आज की बड़ी और बुरी खबर। बिहार की ही नही बल्कि भारत के नामचीन हस्तियों में से एक जमेतुल उलेमा हिन्द के बिहार के प्रेसिडेंट हज़रत मौलाना क़ासिम साहब इस दुनिया से रुखसत हो गए। गौरतलब हो कि नमाज़ पढ़ने के दौरान वो गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उन्होंने ज़िन्दगी की आखरी साँस ली। मौलाना जामिया मदनिया सबलपुर पटना के संस्थापक, मदरसा इस्लामिया शमसुलहोदा पटना के पूर्व प्रिंसीपल और बिहार के मशहूर आलिम-ए-दीन थे। हज़रत दो दिन तक ज़िन्दगी मौत के दरम्यां चली जंग हार गये और और पारस अस्पताल पटना में सुबह 3:10 बजे आख़री सांस ली। उनके पहली जनाज़ा की नमाज़ 10:30 में पटना के गांधी मैदान में अदा की जाएगी जबकि दूसरी नमाज़ उनके पैतृक गांव कोरोडीह भागलपुर में होगी।
