नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक
Aj News से सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-सिमरी थानाक्षेत्र के शोभन चौक के निकट एनएच 57 किनारे रविवार की शाम एक युवक को बेहोशी की हालत में देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंची सिमरी थाना की पुलिस ने युवक को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया ।उसके पास से बरामद आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम रामप्रसाद महतो है।पता दिल्ली के इंद्रा कॉलोनी शालीमार बाग लिखा है।बताया गया है कि वह कमतौल का रहने वाला है।पर्व त्योहार को लेकर वह दिल्ली से घर आ रहा था।रास्ते मे ही उसे नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने लूट लिया व बेहोशी की हालात में शोभन के निकट गाड़ी से उतारकर फरार हो गए।